DUET Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने DU PG 2020 की आंसर की के साथ प्रश्न पत्र ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार DU PG 2020 की आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं और 9 अक्टूबर को 11.50 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं. DUET 2020 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल की मदद से DU PG 2020 की आंसर की चेक कर सकते हैं.
एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया, "DUET परीक्षा अथॉरिटी ने 61 स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए प्रश्न पत्र और DU PG आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 ( DUET 2020) में शामिल हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल ntaexam2020.cbtexam.in से DUET आंसर की एक्सेस कर सकते हैं."
DUET answer key 2020: Direct Link
DU PG आंसर की में प्रत्येक आंसर पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस जमा करनी होगी. DU PG आंसर की कि फीस डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के द्वारा की जा सकती है.
DUET Answer key 2020: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर आंसर की के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- डिस्प्ले स्क्रीन पर नया पेज खोलें.
- अब अपनी पूछी गई जानकारी भरें.
- DUET आंसर की 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी.
- अब आप DU PG आंसर की 2020 डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं