DU FMS Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) 2021-23 में पूर्णकालिक मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है इसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट fms.edu पर आवेदन पत्र जारी किया है.
कॉलेज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पात्र होने के लिए अपने ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत हासिल करना चाहिए.
कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. उम्मीदवारों को कुल 251 अनारक्षित सीटों की पेशकश की जाएगी.
MBA Application: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट fms.edu पर जाएं,
स्टेप 2- "apply online" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब सबमिट करें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
योग्यता
एफएमएस आवेदकों के कैट स्कोर, कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंकों, उद्देश्य का विवरण, एक्सपेम्पोर और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर विचार करेगा.
ये होंगे फाइनल स्कोर
कैट 2020 का स्कोर - 50%
पर्सनल इंटरव्यू -15%
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं