Delhi University UG Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (UG Courses) में मेरिट बेस्ड एडमिशन के लिए टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है. एडमिशन (Admission in DU) के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 8 जून को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार 30 जून को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
DU में कट ऑफ के हिसाब से इस तरह दिया जाएगा एडमिशन
- पहली कट ऑफ के लिए एडमिशन 11 अगस्त सुबह 10 बजे से 14 अगस्त शाम 4 बजे तक दिया जाएगा.
- दूसरी कट ऑफ के लिए एडमिशन 18 अगस्त सुबह 10 बजे से 20 अगस्त शाम 4 बजे तक दिया जाएगा.
- तीसरी कट ऑफ के हिसाब से एडमिशन 23 अगस्त सुबह 10 बजे से 25 अगस्त शाम 4 बजे तक दिया जाएगा.
- चौथी कट ऑफ के लिए एडमिशन 28 अगस्त सुबह 10 बजे से 31 अगस्त तक दिया जाएगा.
- पांचवी कट ऑफ के लिए एडमिशन 3 सितंबर से 5 सितंबर तक दिया जाएगा.
- स्पेशल कट ऑफ के लिए एडमिशन 8 सितंबर सुबह 10 बजे से 9 सितंबर शाम 4 बजे तक दिया जाएगा.
इसके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ये भी जानकारी दी है कि अगर सीटें खाली बच जाती हैं तो खाली सीटों के लिए कट ऑफ बाद में जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए जारी ये शेड्यूल टेंटेटिव है और ये शेड्यूल सीबीएसई (CBSE) के 12वीं क्लास के रिजल्ट पर निर्भर करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं