
Delhi University Cut Off List: हिंदू कॉलेज में 98 फीसदी गई बीएससी की कट ऑफ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिंदू कॉलेज में सबसे ज्यादा 98 फीसदी बीएससी की कट ऑफ गई.
बीएससी कंप्यूटर साइंस हॉनर्स के लिए हंसराज की कट ऑफ 97.5 फीसदी गई
DU ने सोमवार शाम को जारी की थी कट ऑफ
Bihar 10th board result 2018: कल घोषित होंगे बिहार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट, ऐसे करें चेक
एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बीएससी केमिस्ट्री की कट ऑफ 97.33 फीसदी, बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 97.25 फीसदी और बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 97 फीसदी गई. हंसराज कॉलेज में मैथमेटिक्स ऑनर्स के लिए 97 फीसदी और फिजिक्स ऑनर्स के लिए 97.33 फीसदी कट ऑफ गई.
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में सबसे ज्यादा कट ऑफ बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 97 फीसदी गई. इसके आलावा बीएससी स्टैटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 96.75 फीसदी है.
केएमसी कॉलेज में बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के लिए जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 97.67 फीसदी और बीएससी स्टैटिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 96.5 फीसदी गई.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की कट ऑफ, जानिए किस कॉलेज में कितने अंको पर मिलेगा एडमिशन
मिरांडा हाउस में बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के लिए सबसे ज्यादा 97.67 फीसदी कट ऑफ गई. बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स के लिए 96.75 फीसदी कट ऑफ गई. जबकि केमिस्ट्री और फिजिक्स ऑनर्स के लिए कट ऑफ 96.67 फीसदी गई.
आपको बता दें कि एसजीटीबी खालसा कॉलेज में पिछले साल बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स ऑनर्स के लिए 99.66 फीसदी कट ऑफ गई थी. इस साल कट ऑफ 97 फीसदी रही है. पिछले साले के मुकाबले इस साल कट ऑफ गिरी है.
VIDEO: अधर में पड़ सकता है डीयू के हजारों छात्रों का भविष्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं