विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

DU 7th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की सांतवी कट ऑफ, इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सांतवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

DU 7th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की सांतवी कट ऑफ, इन कॉलेजों में अभी भी खाली हैं सीटें
DU Cut Off: डीयू ने सांतवी कट ऑफ जारी कर दी है.
नई दिल्ली: DU 7th Cut Off 2018: Delhi University ने अपनी सांतवी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ चेक कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के स्टू़डेंट्स बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम में अभी भी कुछ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. जनरल स्टूडेंट्स बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में कमला नेहरू कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 7वीं कटऑफ (DU 7th Cut Off 2018) के आधार पर 6, 7 व 8 अगस्त को एडमिशन लिया जा सकेगा.

रामजस कॉलेज (Ramjas College) में अब भी कई कोर्सेज में एडमिशन (Du Admission) के लिए सीटें खाली हैं. कॉलेज में बीए में 93.50 फीसदी, इकोनॉमिक्स में 96 फीसदी, अंग्रेजी में 94.25 फीसदी, इतिहास में 93.5 फीसदी, राजनीति शास्त्र में 95.50 फीसदी, बीकॉम में 96 फीसदी, और बीकॉम ऑनर्स में 96.35 फीसदी कट ऑफ गई है. 

RRB ALP Admit Card: Group C भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

वहीं हंसराज और हिंदू कॉलेज में आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए सीटें खाली हैं. गार्गी कॉलेज (Gargi college) में अंग्रेजी में 93.50 फीसदी, इकोनॉमिक्स में 95.50 फीसदी, बीए में 90.25 फीसदी, बीकॉम में 93.25 फीसदी, बीकॉम ऑनर्स में 95 फीसदी फीसदी कट ऑफ पर एडमिशन ओपन हैं.

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com