विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

स्टूडेंट्स की हाजिरी दर्ज करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी लाएगी एक नई एप्प

स्टूडेंट्स की हाजिरी दर्ज करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी लाएगी एक नई एप्प
नयी दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स की अटेंडेंस मार्क करना और अधिक आसान और पारदर्शी हो जाएगा. एक एप्प की मदद से यह सिस्टम एडमिशन प्रक्रिया की ही तरह पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगा. इसकी मदद से छात्रों की हाजिरी पर निगरानी रखी जा सकेगी. 

विश्वविद्यालय ने पिछले साल सात सदस्यों की एक समिति का गठन किया था जो जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्प पर काम कर रही है.

अगले महीने लॉन्च हो सकती है एप्प
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, ‘‘प्रोजेक्ट पर करीब 6 माह से काम चल रहा है और एप्प अगले माह लॉन्च की जा सकती है. यह शिक्षकों को प्रतिदिन कक्षाओं में हाजिरी दर्ज करने में मदद करेगी और छात्रों का हाजिरी प्रतिशत भी दिखाएगी. ऐसे में उपस्थिति कम होने पर छात्रों को पहले सूचित किए जाने में मदद मिलेगी.’’ फिलहाल शिक्षक हाजिरी को रजिस्टर में दर्ज करते हैं. हालांकि हिंदू, जाकिर हुसैन कॉलेज, मिरांडा हाउस आईपी कॉलेज फॉर वुमन जैसे कुछ कॉलेज हर महीने छात्रों की हाजिरी अपनी वेबसाइट पर भी डालते हैं.
नहीं चलेगी छात्रों की बहानेबाजी
अधिकारी ने बताया, ‘‘ एप्प आने के बाद शिक्षक इस पर रोजाना की हाजिरी डालेंगे. हाजिरी संबंधी जानकारी छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है विशेषकर परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी करते समय. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों की शिकायत रहती है कि शिक्षकों ने हाजिरी सही दर्ज नहीं की है. ’’ यूनिवर्सिटी के 68 कॉलेजों के सभी विभागों और फैकल्टी सदस्यों के लिए यह एक केंद्रीकृत एप्प होगी.
 
कुछ वर्षों तक परीक्षण करने के बाद यूनिवर्सिटी  ने पिछले साल स्नातक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी थी और साथ ही मार्कशीट का डिजिटलीकरण भी किया गया.

न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, Mobile App, Students Attendance, छात्रों की हाजिरी, डीयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com