विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

सेमेस्टर एग्जाम में फेल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

सेमेस्टर एग्जाम में फेल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2013 और 2014 बैच के उन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने का फैसला किया है, जो अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं पास नहीं कर सके हैं.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘शैक्षणिक वर्ष 2013 और 2014 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने के स्थाई समिति (विद्यार्थी) की सिफारिशों को स्वीकृति दे दी गयी है. विशेष मामले में अब तीन साल के पाठ्यक्रम में दूसरे वर्ष में तथा चार साल के बी.टेक पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष में अनुतीर्ण रहे विद्यार्थियों को क्रमश: तीसरे और चौथे वर्ष में प्रोन्नत कर दिया जाएगा.’’ 

अधिसूचना के अनुसार, ‘‘हालांकि, इन सभी विद्यार्थियों को नियमानुसार अपनी डिग्री पाने के लिए सभी परीक्षाओं में उतीर्ण होना होगा.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, Unsuccessful Students, Failed Students, Btech, दिल्ली विश्वविद्यालय, सेमेस्टर परीक्षाएं