विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2021

दिल्ली में कल से शुरू होंगे नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए दाखिले के लिए बच्चे की आयु सीमा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Nursery Admissions 2021 Registration: दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 18 फरवरी से शुरू होगी.

दिल्ली में कल से शुरू होंगे नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए दाखिले के लिए बच्चे की आयु सीमा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Nursery admission 2021: दिल्ली में कल से शुरू होंगे नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन.
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 18 फरवरी से शुरू होगी. राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 1,700 स्कूल एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेंगे. एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2021 है. इस साल, दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जा रही है. 

नर्सरी एडमिशन की जरूरी तारीखें

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू- 18 फऱवरी

- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख- 4 मार्च

- एडमिशन की पहली लिस्ट डिस्प्ले होगी- 20 मार्च 

- एडमिशन की दूसरी लिस्ट डिस्प्ले होगी- 25 मार्च

- एडमिशन प्रक्रिया का अंतिम दिन- 31 मार्च

- अकेडमिक सत्र का पहला दिन- 1 अप्रैल

नर्सरी एडमिशन के लिए माता-पिता इन अहम बातों का ध्यान रखें

- आयु सीमा-

नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की ऊपरी आयु सीमा 4 साल, केजी के लिए 5 साल और पहली कक्षा के लिए 6 साल है.

नर्सरी के लिए निचली आयु सीमा 3 साल, केजी के लिए 4 साल और पहली कक्षा के लिए 31 मार्च 2021 को 5 साल होनी चाहिए. 

- एप्लिकेशन फॉर्म स्कूलों में पंजीकरण की अंतिम तारीख 4 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. एप्लिकेशन फॉर्म की फीस 25 रुपये होगी. प्रॉस्पेक्टस खरीदना वैकल्पिक है.

एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

- एडमिशन के समय अभिभावकों को ये डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. 

- बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो. 

- माता/पिता/ गार्डियन का पासपोर्ट साइज़ फोटो.

- एड्रेस (पते) का प्रुफ.

- बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट.

- बच्चे का आधार कार्ड.

एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले स्कूल की वेबसाइट पर जाएं, जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं. 

- इसके बाद नर्सरी एडमिशन 2021-22 के टैब पर क्लिक करें. 

- एक नई लॉग इन विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 

- अब आप जरूरी जानकारी भरकर अपने बच्चे को रजिस्टर कर सकते हैं. 

- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com