विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

दिल्ली सरकार का 300 प्राइवेट स्कूलों को फीस ना बढ़ाने का निर्देश

दिल्ली सरकार का 300 प्राइवेट स्कूलों को फीस ना बढ़ाने का निर्देश
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डीडीए की जमीन पर चल रहे 300 से ज्यादा निजी स्कूलों को आगामी अकादमिक सत्र के लिए किसी भी तरह से फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.

शिक्षा निदेशालय ने शेष 1,400 निजी स्कूलों को सातवें वेतन आयोग के लागू होने का बहाना बनाकर 10 फीसदी से अधिक फीस ना बढ़ाने का भी आदेश दिया है.

उच्चतम न्यायालय ने जनवरी में आदेश दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी में जिन स्कूलों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा सस्ती दरों पर जमीन दी गयी है, वे सरकार की मंजूरी के बगैर फीस नहीं बढ़ा पाएंगे.

शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘डीडीए की जमीन पर चल रहे 300 से ज्यादा निजी स्कूलों को अभी के लिए किसी तरह की फीस ना बढ़ाने के लिए कहा गया है. अन्य स्कूलों को भी दस फीसदी से अधिक फीस ना बढ़ाने के लिए कहा है.’’ सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार स्कूलों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगी ताकि सरकारी जमीन पर बने 300 से अधिक निजी संस्थान अकादमिक सत्र के मध्य तक फीस ना बढ़ा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Government, Private Schools, DDA Land, Fee Hike, दिल्ली सरकार, डीडीए, निजी स्कूल, अकादमिक सत्र 2017-18, स्कूल फीस