
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली:
दिल्ली सरकार एक हजार करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से दिल्ली शहर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है ताकि एक लाख छात्रों को समायोजित किया जा सके।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगोलपुरी में एक आईटीआई का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा एवं रोजगार उनकी सरकार की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष करीब 2.5 लाख छात्र कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करते हैं जिसमें से 1.25 लाख को वर्तमान कालेजों में समायोजित कर लिया जाता है लेकिन बाकी को प्रवेश नहीं मिलता जिसमें से अधिकतर गरीब पृष्ठभूमि के होते हैं।
नये आईटीआई का निर्माण 15.9 करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ जमीन पर हुआ है जहां 1500 छात्र समायोजित हो सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी गणना के अनुसार एक लाख छात्रों के लिए क्षमता निर्माण के वास्ते एक हजार करोड़ रुपये और 100 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस गणना पर विचार करेंगे कि यदि शिक्षा विभाग को अगले वर्ष एक हजार करोड़ रुपये और 100 एकड़ जमीन दे दी जाए तो क्या एक लाख छात्रों के लिए क्षमता निर्माण किया जा सकता है।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगोलपुरी में एक आईटीआई का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा एवं रोजगार उनकी सरकार की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष करीब 2.5 लाख छात्र कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करते हैं जिसमें से 1.25 लाख को वर्तमान कालेजों में समायोजित कर लिया जाता है लेकिन बाकी को प्रवेश नहीं मिलता जिसमें से अधिकतर गरीब पृष्ठभूमि के होते हैं।
नये आईटीआई का निर्माण 15.9 करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ जमीन पर हुआ है जहां 1500 छात्र समायोजित हो सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी गणना के अनुसार एक लाख छात्रों के लिए क्षमता निर्माण के वास्ते एक हजार करोड़ रुपये और 100 एकड़ जमीन की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस गणना पर विचार करेंगे कि यदि शिक्षा विभाग को अगले वर्ष एक हजार करोड़ रुपये और 100 एकड़ जमीन दे दी जाए तो क्या एक लाख छात्रों के लिए क्षमता निर्माण किया जा सकता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं