विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2020

मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कोरोनावायरस का कहर अभी भी जारी है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है.

मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल.
नई दिल्ली:

Schools in Delhi: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर अभी भी जारी है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस बात की घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने की है. मनीष सिसोदिया ने कहा, "मुझे बहुत सारे अभिभावक मिलते हैं, टीचर्स मिलते हैं जो यही सुझाव दे रहे हैं कि अभी स्कूल नहीं खोलिए."

उन्होंने आगे कहा, "दुनिया में जहां भी स्कूल खुले हैं, वहां कोरोना का डर रहा है और बच्चों के बीच भी कोरोना का संक्रमण बड़ा है. अभिभावक के तौर पर भी मैं और मुख्यमंत्री सोचते हैं कि क्या हम अपने बच्चों को अभी स्कूल भेज पाएंगे या नहीं."

उन्होंने ये भी बताया है कि सरकारी, प्राइवेट और नगर निगम के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे और स्कूल खोलने के बारे में जब भी फैसला लिया जाएगा तो इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा. 

इसी के साथ मनीष सिसोदिया ने ये भी घोषणा की है कि आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) में दिल्ली सरकार ने 1330 नई सीटें बढ़ा दी हैं, जो इसी सत्र से लागू होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com