CUET UG 2024 Exam Postponed: सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कल तक देशभर के छात्र सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड को लेकर परेशान थे, वहीं आज दिल्ली के स्टूडेंट इस बात को लेकर कंफ्यूज और परेशान है कि परीक्षा होगी या नहीं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा को लेकर परेशान नजर आएं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के शुरू होने से कुछ घंटे पहले सीयूईटी परीक्षा (CUET 2024) के स्थगित होने का ऐलान किया है. एनटीए ने आज यानी 15 मई को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा को दिल्ली के सभी सेंटरों के लिए स्थगित कर दिया है. अब 15 मई को परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. देश के बाकी शहरों में परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी.एनटीए का यह ऐलान तब आया जब बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था और परीक्षा की तैयारियों में लगे थे और परीक्षा केंद्र पर जाने की योजना बना रहे थे. लेकिन उससे पहले एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा को दिल्ली के सभी सेंटरों के लिए स्थगित कर दी.
What's the fault of people who don't live in Delhi?
— happy15 (@happy1509021115) May 14, 2024
Even they are not able to download their admit cards and print it so please postpone it for all over India @NTA_Exams cuet ug 2024 #cuet pic.twitter.com/QNnWUgkTkz
🙏 pls reach this post to #NTA , a humble request to everyone , the problem is computer centre fooled my sister by choosing only two subject ,the guy was not aware of this form of cuet ,,,my sister asked him why only two he said it will be corrected in admit card... pic.twitter.com/U5s6Uknp5t
— Gitesh Dewangan (@GiteshD80941818) May 13, 2024
सीयूईटी परीक्षा आज से देशभर के 379 शहरों और बाहर 26 शहरों में शुरू होने वाली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई, 16 मई, 17 मई और 18 मई को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड जारी भी कर दिया. जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किया गया स्टूडेंट लगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, लेकिन किसी स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र नहीं था तो किसी के एडमिट कार्ड में विषय की जानकारी नहीं थी तो 18 मई को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड ही नहीं हो रहे थे. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस शिकायत को लेकर एनटीए के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया है. उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी अपनी परेशानी बयान की.
CUET UG 2024
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 14, 2024
EXAM SCHEDULED FOR 15TH MAY IN CENTRES OF DELHI ONLY RESCHEDULED TO 29TH MAY.
EXAM AT ALL CENTRES IN INDIA AND ABROAD OTHER THAN DELHI TO BE HELD ON 15TH MAY AS PER SCHEDULE.
EXAMS IN DELHI ON ALL OTHER DATES TO BE HELD AS PER SCHEDULE. pic.twitter.com/3eOTdk73at
NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें
उम्मीदवारों को परेशान होता देख एनटीए ने नोटिस जारी कर बताया कि 15 मई से 18 मई तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 मई की शाम से डाउनलोड किए जाएंगे. कारण कि प्रशासनिक कारणों के चलते सीयूईटी परीक्षा केंद्र में बदलाव हो सकता है, जो एडमिट कार्ड में दिखाई दे सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं