CUET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है सीयूईटी यूजी रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते व 5 जुलाई तक जारी किया जा सकता है. दरअसल स्टूडेंट सीयूईटी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्रों को मात्र दो दिन का समय मिला है. इसके बाद एग्जाम ऑथोरिटी द्वारा सभी आपत्तियों के समाधान के बाद सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की रिलीज किया जाएगा, इसमें दो-चार दिन लग सकते हैं. और यह भी हो सकता है एजेंसी सीयूईटी फाइनल आंसर-की और सीयूईटी रिजल्ट की घोषणा एक ही साथ कर दें, क्योंकि सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की के आधार पर ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट तैयार किया जाता है. इसलिए इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि सीयूईटी रिजल्ट की घोषणा जुलाई के पहले हफ्ते में कर दी जाए.
CUET 2023 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, यूजीसी चेयरमैन ने कहा, सीयूईटी यूजी आंसर-की जल्द होगी जारी
फिलहाल एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है, जिसे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी यूजी आंसर-की को लेकर पांच ट्विट किया. उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी–2023 के साथ रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किया है.
The National Testing Agency has uploaded the Provisional Answer Keys, and Question Papers with Recorded Responses on the website https://t.co/6511A38EDk for all candidates who appeared for CUET (UG) – 2023 to challenge.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) June 28, 2023
The candidates, who are not satisfied with the Answer Key, may challenge the same by paying a fee of ₹ 200/- (Rupees Two Hundred only) per question challenged as a non-refundable processing fee. The details for Answer Key Challenge are given below:
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) June 28, 2023
QS World Rankings 2024: क्यूएस रैंकिंग में दुनिया के टॉप 20 यूनिवर्सिटी के नाम
सीयूईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए छात्रों को शुल्क भी देना होगा. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें गैर-वापसी प्रोसेसिंग फीस के रूप में 200 रुपये प्रति प्रश्न चैलेंज फीस देना होगा. सीयूईटी आंसर-की पर 29 जून से 30 जून रात 11: 50 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं