विज्ञापन
2 years ago

CUET UG Result 2022 Live Update : देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन की राह देख रहे 14 लाख छात्रों का सीयूईटी (CUET 2022) यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट (CUET UG 2022 Result) जारी कर दिया है. सीयूईटी 2022 का रिजल्ट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है. सीयूईटी रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.

इस एंट्रेंस एग्जाम में लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. 90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. 6 चरणों की परीक्षा में 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

रिजल्ट की टाइमिंग की जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी थी. उन्होंने कहा था कि एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट को रात 10 बजे जारी करेगा. इसके साथ ही उन्होंने रिजल्ट के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि सीयूईटी 2022 में भाग लेने वाले सभी यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए अपने पोर्टल को तैयार कर लें.

CUET UG 2022 स्कोरकार्ड का उपयोग अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, चिन्मय विश्वविद्यालय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित 90 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. CUET 2022 अनंतिम आंसर-की 8 सितंबर 2022 को जारी किया गया था.

CUET Result 2022 Scorecard: ऐसे डाउनलोड करें

1.सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होम पेज पर CUET UG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अगली विंडो पर एनटीए सीयूईटी आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.अब CUET UG 2022 रिजल्ट क्लिक करें और एक्सेस करें.

CUET Result 2022 Live: CUET UG Result at cuet.samarth.ac.in live in Hindi:

CUET UG 2022 Result Latest Update: 6 चरणों में हुई थी परीक्षा
90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. 6 चरणों की परीक्षा में 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
CUET UG 2022 Result Latest Update: 20 हजार स्टूडेंट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल
 इस एंट्रेंस एग्जाम में लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
CUET UG 2022 Result Latest Update: स्कोरकार्ड की मदद से ले सकेंगे ए़डमिशन
CUET UG 2022 स्कोरकार्ड की मदद से छात्र प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे

CUET UG का रिजल्ट जारी
एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीयूएईटी यूजी रिजल्ट 2022 (CUET Result) ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है.
CUET UG 2022 Result Latest Update: जल्द जारी होंगे नतीजे
NTA ने अभी तक रिजल्ट जारी करने के समय की पुष्टि नहीं की है, बयां के अनुसार सीयूईटी रिजल्ट जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.
CUET UG Result 2022: NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप यूनिवर्सिटी
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
CUET UG Result 2022: Direct Link: जल्द जारी होने की संभावना
NTA ने ट्विटर पर सुचना दी है कि जल्द ही सीयूईटी के नैजे जारी किए जा सकते हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेंगे.
CUET Result 2022 Big Update: NTA के तरफ से बड़ी अपडेट
हम सीयूईटी (यूजी) 2022 के रिजल्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ और समय लग सकता है- NTA.
CUET Result 2022 Big Update: रिजल्ट में लग सकता है समय
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 जारी होने में थोड़ा समय लग सकता है . NTA ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. 
CUET UG 2022 Result: जल होने वाला है जारी
NTA द्वारा  सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. cuet.samarth.ac.in 2022 CUET पर जाकर देख सकेंगे परिणाम.
CUET Result 2022: सीयूईटी फाइनल आंसर की
सीयूईटी परिणाम 2022 के साथ, NTA आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर CUET UG अंतिम उत्तर कुंजी 2022 भी जारी करेगा.
CUET UG result 2022 NTA official website: सीयूईटी रिजल्ट देखने की वेबसाइट
इन वेबसाइट पर जाकर आप सीयूईटी यूजी रिजल्ट देख सकते हैं. 
  • cuet.samarth.ac.in 2022
  • www.nta.ac.in 2022
NTA CUET answer key 2022
एनटीए ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा की, "ऑनलाइन प्राप्त चुनौतियों को सत्यापन के लिए संबंधित विषय विशेषज्ञों के सामने रखा गया था. एनटीए ने अब उत्तर कुंजी को अंतिम रूप दे दिया है. इस विशाल अभ्यास में 13 माध्यमों में कुल 2219 प्रश्न पत्र शामिल थे."
How to Download CUET Result 2022 Scorecard
सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं
होम पेज पर, सीयूईटी यूजी 2022 परिणाम लिंक (CUET UG 2022 Result Link) पर क्लिक करें
अगली विंडो पर एनटीए सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें
CUET UG 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें और उसे डाउनलोड करें
CUET result 2022 update
आज रात 10 बजे जारी किया जाएगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.
CUET result 2022 date and time: जानें कब जारी होगा परिणाम
CUET Result 2022 - हाइलाइट्स
परीक्षा का नाम - कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
CUET परीक्षा संचालन प्राधिकरण - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
परीक्षा का मोड - कंप्यूटर आधारित परीक्षा
सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in
कुल भाग लेने वाले विश्वविद्यालय - 90
सीयूईटी रिजल्ट 2022 की तारीख - 15 सितंबर तक
पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या - लगभग 14.9 लाख
CUET 2022 अंतिम आंसर-की जारी करने की तारीख

CUET UG 2022 फाइनल आंसर की 15 सितंबर को जारी की जाएग. CUET UG 2022 फाइनल आंसर की cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड की जा सकती है. एनटीए सीयूईटी फाइनल आंसर की के आधार पर उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड तैयार करेगा.
CUET PG 2022: कुल पेपर कोड

CUET PG 2022 में कुल 78 पेपर कोड थे. CUET G 2022 में कुल 42 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया ने इस वर्ष CUET PG को नहीं अपनाया है.
CUET फुल फॉर्म

CUET का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. एनटीए सीयूईटी परीक्षा आयोजित करने वाली ऑथोरिटी है. एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन छह चरणों में किया था. यह परीक्षा जुलाई से अगस्त तक चली थी. इस परीक्षा में 14 लाख से अदिक छात्रों ने भाग लिया था. 

CUET result 2022 डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवार सीयूईटी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. CUET 2022 रिजल्पट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
CUET रिजल्ट की टाइमिंग जानें

देश के 14 लाख बच्चों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आज रात 10 बजे जारी किए जाएंगे.

CUET UG 2022 परीक्षा तिथियां


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2022 परीक्षा का आयोजन छह चरणों में किया था. यह परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देश के 259 शहरों और देश के बाहर 10 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
CUET UG 2022: परीक्षा पैटर्न

सीयूईटी यूजी परीक्षा में चार सेक्शन से प्रश्न पूछे गए थें.

सेक्शन 1 ए - 13 भाषाएं

सेक्शन- 1 बी - 19 भाषाएं

सेक्शन- 2 - 27 डोमेन-स्पेशफिक सबजेक्ट से

सेक्शन- 3 - जनरल टेस्ट
CUET PG आंसर-की 2022

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट पर CUET PG आंसर-की 2022 जारी करेगी. NTA दो चरणों में CUET PG आंसर-की जारी करेगा. पहले अनंतिम आंसर-की जारी होगा. इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. 

CUET Result 2022: कब तक परिणाम उपलब्ध होंगे

CUET UG 2022 का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र ये जान लें कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

CUET Result 2022: करेक्शन विंडो

CUET UG 2022 करेक्शन विंडो आज सुह 10 बजकर 15 मिनट तक कुली थी. इस विंडो के जरिए उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत विवरण को संपादित और पसंदीदा विश्वविद्यालयों के विकल्पों को बदल सकते थें.
Cuet.samarth.ac करेक्शन विंडो

करेक्शन विंडो के जरिए उम्मीदवार के नाम, माता का नाम या पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पीडब्ल्यूबीडी, विश्वविद्यालयों की पसंद में बदलाव कर सकते हैं.
CUET UG Result 2022 वेबसाइट लिंक

nta.ac.in
cuet.samarth.ac.in
NTA CUET परीक्षा 2022

NTA ने भारत और भारत के बाहर CUET UG परीक्षा 2022 आयोजित की है. CUET परीक्षा 15 जुलाई को शुरू हुई और 30 अगस्त को समाप्त हुई. परीक्षा देश के भीतर 259 शहरों और देश के बाहर 9 शहरों में आयोजित की गई थी.
NTA से संपर्क करें

सीयूईटी रिजल्रिट, आंसर-की, आवेदन पत्र, परीक्षा केंद्र आदि से संबंधित किसी भी प्रश्न के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं.

एनटीए हेल्प डेस्क नंबर: 01140759000, 011 6922 7700
 
ईमेल: cuet-ug@nta.ac.in .
CUET UG 2022 में लाखों छात्रों ने लिया भाग

सीयूईटी यूजी के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. नंबर में समझें तो इस परीक्षा में लगभग 14,90,000 छात्रों ने भाग लिया है. इस परीक्षा में छात्रों ने 54, 555 यूनिक कंबिनेशन के सब्जेक्टों के लिए देश के 90 यूनिवर्सिटी में आवेदन किया है. 
CUET 2022: रिजल्ट आज
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी यूजी रिजल्ट को आज जारी करने वाला है. सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा. अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए 
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दे चुके उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपने रिजल्ट को वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com