CUET UG Result 2022 Live Update : देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन की राह देख रहे 14 लाख छात्रों का सीयूईटी (CUET 2022) यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट (CUET UG 2022 Result) जारी कर दिया है. सीयूईटी 2022 का रिजल्ट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है. सीयूईटी रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
इस एंट्रेंस एग्जाम में लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. 90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. 6 चरणों की परीक्षा में 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
रिजल्ट की टाइमिंग की जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी थी. उन्होंने कहा था कि एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट को रात 10 बजे जारी करेगा. इसके साथ ही उन्होंने रिजल्ट के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि सीयूईटी 2022 में भाग लेने वाले सभी यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए अपने पोर्टल को तैयार कर लें.
CUET UG 2022 स्कोरकार्ड का उपयोग अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, चिन्मय विश्वविद्यालय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित 90 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. CUET 2022 अनंतिम आंसर-की 8 सितंबर 2022 को जारी किया गया था.
CUET Result 2022 Scorecard: ऐसे डाउनलोड करें
1.सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद होम पेज पर CUET UG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अगली विंडो पर एनटीए सीयूईटी आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.अब CUET UG 2022 रिजल्ट क्लिक करें और एक्सेस करें.
CUET Result 2022 Live: CUET UG Result at cuet.samarth.ac.in live in Hindi:
90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. 6 चरणों की परीक्षा में 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
NTA declares CUET UG 2022 results; check scores here
- ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/vxbNyKGanu#NTA #CUETUG2022 #cuetresult pic.twitter.com/obssrmtUNi
CUET UG 2022 स्कोरकार्ड की मदद से छात्र प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे
एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीयूएईटी यूजी रिजल्ट 2022 (CUET Result) ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है.
NTA ने अभी तक रिजल्ट जारी करने के समय की पुष्टि नहीं की है, बयां के अनुसार सीयूईटी रिजल्ट जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.
NTA ने ट्विटर पर सुचना दी है कि जल्द ही सीयूईटी के नैजे जारी किए जा सकते हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेंगे.
हम सीयूईटी (यूजी) 2022 के रिजल्ट पर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ और समय लग सकता है- NTA.
We are working at the results of CUET (UG) 2022. It may take some more time.
- National Testing Agency (@DG_NTA) September 15, 2022
- cuet.samarth.ac.in 2022
- www.nta.ac.in 2022
एनटीए ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा की, "ऑनलाइन प्राप्त चुनौतियों को सत्यापन के लिए संबंधित विषय विशेषज्ञों के सामने रखा गया था. एनटीए ने अब उत्तर कुंजी को अंतिम रूप दे दिया है. इस विशाल अभ्यास में 13 माध्यमों में कुल 2219 प्रश्न पत्र शामिल थे."
आज रात 10 बजे जारी किया जाएगा सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.
Common University Entrance Test (CUET-UG) results will be announced by National Testing Agency (NTA) by around 10.00 pm tonight. Best wishes to the students.
- Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) September 15, 2022
Common University Entrance Test (CUET-UG) results will be announced by National Testing Agency (NTA) by around 10:00 pm tonight: M Jagadesh Kumar, Chairman, UGC
- ANI (@ANI) September 15, 2022
#UPDATE #CUETUG2022 #cuetresults
- Manash Pratim Gohain (@manashTOI) September 14, 2022
The much awaited CUET-UG 2022 results will be announced tomorrow. According to sources, the results are likely to be available late in the night.