CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट फेज 1 परीक्षा का कल आखिर दिन था. इस परीक्षा में रिकॉर्ड 76 पर्सेंट परीक्षार्थियों ने लिया भाग लिया है. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के छात्रों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लिया है वहीं पूर्वोत्तर में सबसे कम छात्रों ने CUET 2022 परीक्षा दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 2.5 लाख (2,50,495) उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड कराया है. कुल 2.5 लाख (2,50,495) उम्मीदवारों में से 1.91 लाख (1,91,586) से अधिक उम्मीदवारों ने CUET 2022 की फेज 1 परीक्षा के लिए भाग लिया है. फेज 1 परीक्षा में 76.48 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें से उत्तर प्रदेश से कुल 49,915 जबकि बिहार से 20,840 उम्मीदवार (84.35 प्रतिशत) ने इस परीक्षा में भाग लिया है. CUET UG 2022: NTA ने 19 जुलाई की परीक्षा को लेकर जारी किया Urgent Announcement, यहां देखें
CUET 2022: सबसे कम पूर्वोत्तर से
राजधानी दिल्ली में 16,885 उम्मीदवार ने सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा दी है. वहीं मध्य प्रदेश में 19,032, राजस्थान में 14,982 और हरियाणा राज्य में 11,236 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है. पूर्वोत्तर राज्यों में CUET 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे कम है. मेघालय में सबसे कम 11.28 प्रतिशत छात्रों ने ही यह परीक्षा दी है. यहां फर्स्ट फेज में आवंटित 319 छात्रों में से केवल 36 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 23.64 फीसदी, सिक्किम 41 फीसदी, मिजोरम में 46.7 फीसदी, नागालैंड 53.4 फीसदी, और असम में 63.3 फीसदी छात्रों ने सीयूईटी परीक्षा में भाग लिया है. CA Inter Result 2022: आईसीएआई CA Inter Result May 2022 का परिणाम घोषित! जानिए पास प्रतिशत और कट ऑफ
CUET 2022: दक्षिण से कितने छात्र
सीयूईटी यूजी फेज 1 परीक्षा में दक्षिणी राज्यों में से सबसे कम उपस्थिति कर्नाटक में दर्ज की गई है. यहां मात्र 50 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा दी है जबकि अधिकतम उपस्थिति आंध्र प्रदेश में 70 प्रतिशत में दर्ज की गई. सीयूईटी के तीसरे दिन यानी 19 जुलाई 2022 को 79 प्रतिशत पर अधिकतम उपस्थिति दर्ज की, जबकि न्यूनतम उपस्थिति 15 जुलाई को 72.9 प्रतिशत दर्ज की गई है.
सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) फेज 1 परीक्षा खत्म हो चुकी है और सीयूईटी फेज 2 परीक्षा अगस्त से शुरू होने जारी रही है. फेज 2 परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी, जो 20 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में लगभग 6.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. CA Inter Result 2022 LIVE: ICAI सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परिणाम घोषित, इस लिंक पर क्लिक करके जानिए अपना रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं