CBSE CTET July 2024: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज यानी 5 अप्रैल आखिरी दिन है. ऐसे में अभी तक योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है तो वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 जुलाई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है. इससे पहले सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जिसे सीबीएसई बोर्ड ने 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया था.
सीबीएसई ने 3 अप्रैल को नोटिस जारी कर सीटीईटी 2024 जुलाई की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी दी. बोर्ड ने नोटिस में कहा कि सीटीईटी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, जिसे देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को 5 अप्रैल 2024 तक और फीस जमा करने की तारीख को 5 अप्रैल 2024 की रात 11.59 बजे तक बढ़ाया जाता है.
CTET 2024: दो पेपर
सीबीएसई सीटीईटी के लिए दो पेपर लेता है-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 पहली से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक बनने के लिए और पेपर 2 छठी से 8वीं तक के शिक्षक पात्रता के लिए होता है. सीबीएसई सीटईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पेपर 2 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 1 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.
CTET 2024: 1000 रुपये से 1200 रुपये
सीटीईटी 2024 जुलाई परीक्षा के पेपर 1 या पेपर 2 के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं जो उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 1200 रुपये देना होगा. दिव्यांगों को पेपर 1 या पेपर 2 में से किसी भी एक पेपर के लिए 500 रुपये जबकि दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये देना होगा.
सीटीईटी 2024 जुलाई के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for CTET 2024
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
इसके बाद सीबीएसई सीटीईटी जुलाई एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें.
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर सीटीईटी पोर्टल पर जाएं.
अब सीटीईटी आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आवेदन सबमिट कर दें.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं