विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

ICSI ने CS फाउंडेशन और CSEET रिजल्ट 2022 किया घोषित, स्टूडेंट्स जल्दी से चेक कर लें अपना रिजल्ट दिए गए लिंक से

आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर सीएस फाउंडेशन, सीएसईईटी रिजल्ट उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स  रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपने आईसीएसआई सीएस स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

ICSI ने CS फाउंडेशन और CSEET रिजल्ट 2022 किया घोषित, स्टूडेंट्स जल्दी से चेक कर लें अपना रिजल्ट दिए गए लिंक से
cseet result july 2022 : आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर सीएस फाउंडेशन, सीएसईईटी रिजल्ट उपलब्ध हैं.

 ICSI CS Result 2022 : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन मई 2022 और सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) जुलाई 2022  का रिजल्ट बुधवार (20 जुलाई) को घोषित किया है. आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर सीएस फाउंडेशन, सीएसईईटी रिजल्ट उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स  रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपने आईसीएसआई सीएस स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसआई (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन परीक्षा 15 जून और 16 जून, 2022 को आयोजित की थी. जबकि सीएसईईटी 9 जुलाई और 11 जुलाई, 2022 को हुई थी. परीक्षाएं रिमोट प्रॉक्टरिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थीं.

ICSI ने सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उम्मीदवार के अंकों के विषय-वार ब्रेक-अप के साथ परिणाम की स्थिति शामिल है. आईसीएसआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "कैंडिडेट्स  को रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी."

आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन ( ICSI CS Result 2022), सीएसईईटी परिणाम 2022: कैसे जांचें

सबसे पहले आप ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu . पर जाएं. 

अब यहां ICSI सीएस फाउंडेशन या सीएसईईटी परिणाम 2022 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

जरूरी डिटेल्स दर्ज करना है और सबमिट टैब पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद सीएस फाउंडेशन, आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम स्क्रीन पर शो किया जाएगा.

आप रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और फ्यूचर यूज के लिए एक प्रिंट लें.


ICSI CS Foundation, CSEET 2022 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को हर एक पेपर में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICSI CS Foundation Result, CSEET 2022 Result, सीएस फाउंडेशन रिजल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com