विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाए जा रहे हैं पुराने कोर्स: लोकसभा उपाध्यक्ष

टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाए जा रहे हैं पुराने कोर्स: लोकसभा उपाध्यक्ष
नयी दिल्ली: देश के तकनीकी संस्थानों से निकले छात्रों के बड़ी संख्या में बेरोजगार रहने का मुद्दा उठाए जाने पर लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबी दुरै ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इन संस्थानों का कोर्स पुराना है.

लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा पेश राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (दूसरा संशोधन) विधेयक 2016 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस की सुष्मिता देव ने कहा कि विश्व बैंक कहता है कि दुनिया में इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है लेकिन दूसरी ओर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का कहना है कि देश में हर साल परीक्षा पास करने वाले आठ लाख इंजीनियरों में से पांच लाख बेरोजगार रह जाते हैं.

देव ने कहा कि ऐसे में मंत्रालय को इस बात का पता लगाना होगा कि हमारी तकनीकी शिक्षा व्यवस्था में कहां गलती हो रही है.

इस पर आसन पर मौजूद उपाध्यक्ष एम थंबी दुरै ने भी असंतोष जताते हुए कहा कि देश के तकनीकी संस्थानों का कोर्स पुराना है. वे पुराना कोर्स पढ़ा रहे हैं.

यह विधेयक आंध्र प्रदेश और ओडिशा में स्थित प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थानों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के संस्थान का दर्जा प्रदान करने के लिए लाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Technical Courses, Technical Institutes, Lok Sabha Deputy Speaker, M Thambidurai, तकनीकी संस्थान, एम थंबी दुरै, लोकसभा उपाध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com