विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

Coronavirus Lockdown: केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश में अपने स्कूलों के लिए एक नियमावली तैयार की है ताकि लॉकडाउन के कारण अपने घरों में फंसे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा सकें.

Coronavirus Lockdown: केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
केंद्रीय विद्यालयों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
नई दिल्ली:

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश में अपने स्कूलों के लिए एक नियमावली तैयार की है ताकि लॉकडाउन के कारण अपने घरों में फंसे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा सकें. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय विद्यालयों से कहा गया है कि शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता से इस संबंध में संपर्क करें. वे ई-मेल, व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं ताकि छात्रों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी प्राचार्यों के साथ कुछ कार्य-बिंदु साझा किए हैं. हमारे शिक्षकों द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एक आवश्यक नियमावली भी तैयार की गई है." केंद्रीय विद्यालय संगठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com