विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

CMAT 2021: आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें आवेदन

CMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CMAT 2021 के लिए पंजीकरण विंडो को आज यानी 1 मार्च को शाम 5 बजे बंद कर देगी.

CMAT 2021: आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें आवेदन
CMAT 2021: आज बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो.
नई दिल्ली:

CMAT 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CMAT 2021 के लिए पंजीकरण विंडो को आज यानी 1 मार्च को शाम 5 बजे बंद कर देगी. कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, सीएमएटी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 2 मार्च (रात 11:50 बजे) है. एनटीए ने 12 फरवरी 2021 को ऑनलाइन आवेदन विंडो खोली थी.

CMAT 2021 के प्रश्न पत्र में क्वांटिटेटिव टेक्नीक, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल होंगे और इसमें एक वैकल्पिक सेक्शन भी होगा, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप.

CMAT 2021 स्कोर सभी एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों, विश्वविद्यालय विभागों,  कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाएगा. इससे पहले परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थी. लेकिन CMAT परीक्षा पैटर्न में बदलाव के लिए AICTE के एक प्रस्ताव के बाद प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई. 

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cmat.nta.nic पर जाएं. 
- इसके बाद  CMAT 2021 एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें. 
- अब नई विंडो खुलने पर अपनी जानकारी जैसे- नाम, पता और क्वालिफिकेशन डालें. 
- अब अपने जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें. 
- एप्लिकेशन फीस जमा करें. 
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com