CLAT 2023 Result: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो
नई दिल्ली: CLAT 2023 Answer Key Objection: क्लैट 2023 यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर पहले ही जारी किया जा चुका है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU's) ने गुरुवार को ही क्लैट 2023 रिजल्ट (CLAT 2023 result) की घोषणा की थी. आज यूनिवर्सिटी द्वारा शिकायत निवारण विंडो को खोला जाएगा. क्लैट आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज सुबह 9 बजे खोल दिया गया है. जिन भी उम्मीदवारों को क्लैट 2023 फाइनल आंसर-की और परीक्षा के संचालन को लेकर शिकायत है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. क्लैट फाइनल आंसर-की 2023 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो आज, 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे खोल दी जाएगी. उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे तक दर्ज करा सकेंगे. शिकायत consortiumofnlus.ac.in/clat-2023 पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा.