विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2021

CLAT 2021: आवेदन के लिए आगे बढ़ी तारीख, 30 अप्रैल तक भर सकेंगे फॉर्म

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए आवेदन तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए एक और महीना होगा.

CLAT 2021: आवेदन के लिए आगे बढ़ी तारीख,   30 अप्रैल तक भर सकेंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

CLAT 2021: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए आवेदन तिथि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास अब प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए एक और महीना होगा. उम्मीदवार 30 अप्रैल को या उससे पहले कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.

CNLU की आधिकारिक नोटि में कहा गया है, "नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम ने COMMON LAW ADMISSION TEST (CLAT) 2021 के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर शुक्रवार 30 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन कर दी है." CNLU 13 जून, 2021 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित करेगा.

CLAT 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ रजिस्टर करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  फॉर्म को सबमिट करें.

स्टेप 5- फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com