विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

CISE ISC कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्र रीवाइज्ड मार्कशीट व सर्टिफिकेट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त 

ISC 12th Compartment Result 2023: जिन छात्रों के पीसीएनए (पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड) से पीसीए (पास सर्टिफिकेट अवार्डेड) में बदल गए हैं, उन्हें अपने स्कूलों के माध्यम से बोर्ड को अंकों का पिछला विवरण मूल रूप में वापस करना होगा.

CISE ISC कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, छात्र रीवाइज्ड मार्कशीट व सर्टिफिकेट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त 
CISE ISC कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

CISCE ISC 12th Compartment Result 2023: काउंसिल फॉर इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) ने इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. बोर्ड ने कंपार्टमेंट रिजल्ट के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. जिन बच्चों ने कक्षा 12वीं कंपार्मेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो छात्र आईएससी 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 में असफल रहे हैं या अपने ग्रेड को इंप्रूव करना चाहते थे, उनके लिए सीआईएससीई द्वारा आईएससी कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया.

UGC ने जारी की दिल्ली समेत देशभर की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं कि यहां से पढ़ाई ?

सीआईएससीई ने अपने नोटिस में कहा कि जिन छात्रों के पीसीएनए (पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड) से पीसीए (पास सर्टिफिकेट अवार्डेड) में बदल गए हैं, उन्हें अपने स्कूलों के माध्यम से बोर्ड को अंकों का पिछला विवरण मूल रूप में वापस करना होगा. बोर्ड जल्द ही सभी स्टूडेंट के अंकों का संशोधित विवरण और प्रमाणपत्र स्कूल को भेजेगा.

UP Board Compartment Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, हजारों बच्चों को है इंतजार, यहां करें चेक 

सीआईएससीई आईएससी बोर्ड परीक्षा 2023 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र सीआईएससीई आईएससी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि जो छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, वे सीआईएससीई आईएससी 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा में बैठे थे.

CA Foundation Result 2023: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज रात 9 बजे या फिर कल सुबह हो सकते हैं जारी, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट 

आईएससी 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to check CISCE ISC 12th Compartment Result 2023

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर जाएं. 

  • होमपेज पर आईएससी सेलेक्ट करें. 

  • इसके बाद यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर सीआईएससीई आईएससी कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com