उड़ीसा 12वीं के आर्ट एंड कॉमर्स के रिज़ल्ट
नई दिल्ली:
ओडिशा (उड़ीसा) के 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिज़ल्ट CHSE (Council of Higher Secondary Education) घोषित हो चुके हैं. कॉउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी ऐजुकेशन (CHSE) ने रिज़ल्ट सुबह 10.30 पर जारी किए. यह रिज़ल्ट उड़ीसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर उपलब्ध हैं. पिछले साल बोर्ड ने आर्ट्स और कॉमर्स के रिज़ल्ट 31 मई को घोषित किए थे. यह काउंसिल साइंट स्ट्रीम के रिज़ल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. इसमें 76.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.
CHSE Odisha 12th results 2018: उड़ीसा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट ऐसे करें चेक
इस साल करीब 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थीं. यह परीक्षा 1106 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. नतीजे शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए जाएंगे. 10.30 बजे के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LIVE UPDATE:
11.07: कॉमर्स में नयाघर जिसे से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र (95.59%). देवगढ़ जिले से पास हुए सबसे कम छात्र (45.07).
11. 05: माइग्रेशन सर्टिफिकेट 19 जून, 2018 से होगा उपलब्ध. रेवोल्यूशन एप्लिकेशन 25 जून,2018 करनी होगी सब्मिट.
10.54 am: वोकेशनल कोर्स में 52.61% बच्चे हुए पास.
10.53 am: पुरी में आर्ट्स स्ट्रीम के बच्चों के आए सबसे ज्यादा प्रतिशत (79.87%). नबरंगपुर से पास हुए सबसे कम बच्चे सिर्फ 47.58.
10.52 am: कॉमर्स में 74.91% बच्चे हुए पास, इसमें 73.11% लड़के और 78.48% लड़कियों ने पास की परीक्षा. 4006 बच्चों ने हासिल किए 60% से ज्यादा अंक.
10.50 am: आर्ट्स में 68.79% बच्चे हुए पास, इसमें 60.88% लड़के और 75.39% लड़कियों ने पास की परीक्षा. 19,993 छात्रों ने हासिल किए 60%.
10.34 am: आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिज़ल्ट हुए घोषित.
10.23 am: उड़ीसा के 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.
10.18 am: 2 लाख 30 हज़ार से ज्यादा बच्चों ने आर्ट्स स्ट्रीम में दी परीक्षा. वहीं, 28 हज़ार बच्चे कॉमर्स स्ट्रीम में हुए शामिल. 8 हज़ार बच्चों ने दी वोकेशनल स्ट्रीम में परीक्षा.
10.01 am: उड़ीसा बोर्ड के रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर 11 बज़े तक आ जाएंगे.
9.52 am: रिज़ल्ट्स चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करने की ज़रुरत पड़ेगी. इसके लिए उन्हें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा.
9.40 am: उड़ीसा बोर्ड के 12वी के आर्ट्स एंड कॉमर्स के रिज़ल्ट 10.30 पर आ जाएंगे.
9.34 am: प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री उड़ीसा +2 के नतीजे सबसे पहले अनाउंस करेंगे.
CHSE Odisha 12th results 2018: उड़ीसा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट ऐसे करें चेक
इस साल करीब 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थीं. यह परीक्षा 1106 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. नतीजे शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए जाएंगे. 10.30 बजे के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LIVE UPDATE:
11.07: कॉमर्स में नयाघर जिसे से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र (95.59%). देवगढ़ जिले से पास हुए सबसे कम छात्र (45.07).
11. 05: माइग्रेशन सर्टिफिकेट 19 जून, 2018 से होगा उपलब्ध. रेवोल्यूशन एप्लिकेशन 25 जून,2018 करनी होगी सब्मिट.
10.54 am: वोकेशनल कोर्स में 52.61% बच्चे हुए पास.
10.53 am: पुरी में आर्ट्स स्ट्रीम के बच्चों के आए सबसे ज्यादा प्रतिशत (79.87%). नबरंगपुर से पास हुए सबसे कम बच्चे सिर्फ 47.58.
10.52 am: कॉमर्स में 74.91% बच्चे हुए पास, इसमें 73.11% लड़के और 78.48% लड़कियों ने पास की परीक्षा. 4006 बच्चों ने हासिल किए 60% से ज्यादा अंक.
10.50 am: आर्ट्स में 68.79% बच्चे हुए पास, इसमें 60.88% लड़के और 75.39% लड़कियों ने पास की परीक्षा. 19,993 छात्रों ने हासिल किए 60%.
10.34 am: आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिज़ल्ट हुए घोषित.
10.23 am: उड़ीसा के 12वीं के नतीजे घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू.
10.18 am: 2 लाख 30 हज़ार से ज्यादा बच्चों ने आर्ट्स स्ट्रीम में दी परीक्षा. वहीं, 28 हज़ार बच्चे कॉमर्स स्ट्रीम में हुए शामिल. 8 हज़ार बच्चों ने दी वोकेशनल स्ट्रीम में परीक्षा.
10.01 am: उड़ीसा बोर्ड के रिज़ल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर 11 बज़े तक आ जाएंगे.
9.52 am: रिज़ल्ट्स चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करने की ज़रुरत पड़ेगी. इसके लिए उन्हें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा.
9.40 am: उड़ीसा बोर्ड के 12वी के आर्ट्स एंड कॉमर्स के रिज़ल्ट 10.30 पर आ जाएंगे.
9.34 am: प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री उड़ीसा +2 के नतीजे सबसे पहले अनाउंस करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं