कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने 'एजुसेट' के माध्यम से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर सकें. इस अभियान को 'घर पर चले स्कूल हमारा' नाम दिया या है.
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि सिटी केबल नेटवर्क पर इसे चैनल नंबर 296, 297, 298 और 299 पर देखा जा सकता है. टाटा स्काई पर यह 946 से 950, एयरटेल पर 437 से 439 और वीडियो कॉन पर 475 से 477 नंबर पर उपलब्ध होगा.
अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि व्हाट्सऐप से विद्यार्थियों को ई-बुक, वर्कशीट, वीडियो क्लिप, एनिमेंटेड क्लिप, यू-ट्यूब लिंक, एनसीईआरटी लिंक आदि भेजे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं