CGBSE Chhattisgarh Board Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. इस बार छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं क्लास की स्टूडेंट प्रज्ञा कश्यप का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. उन्होंने 600 में से 600 अंक प्राप्त किए हैं. शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकाम ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रिजल्ट की घोषणा की. इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 78.59 फीसदी रहा है, जबिक 10वीं क्लास में 73.62 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसी के साथ 12वीं क्लास में 82.02 फीसदी लड़कियां पास हुई है. लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत 74.70 फीसदी है. वहीं, 10वीं क्लास की बात करें तो 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी रहा है, जबकि 70.53 फीसदी लड़के ही परीक्षा में पास हुए हैं.
इस साल छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2,75,736 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 1,29,315 लड़के थे और 1,46,421 लड़कियां थीं. वहीं, 10वीं क्लास की परीक्षा में 3,84,761 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 1,78,079 लड़के थे और 2,06,682 लड़कियां थीं. 12वीं क्लास की मेरिट लिस्ट में 8 लड़के हैं और 8 ही लड़कियां है. इसी प्रकार 10वीं क्लास की मेरिट लिस्ट में भी लड़के और लड़कियों ने बराबरी की जगह बनाई है.
12वीं क्लास में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इस साल छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में तिकेश वैष्णव ने 97.80 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. श्रेया अग्रवाल 97 फीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 96.06 फीसदी नंबरों के साथ तुन यादव ने अपना कब्जा जमाया है.
ये हैं 10वीं क्लास के टॉपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने इतिहास रचा है. जी हां, दरअसल प्रज्ञा कश्यप का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है, उन्होंने 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं क्लास में दूसरे नंबर पर प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी नंबरों के अपनी जगह बनाई है. तीसरे स्थान पर 98.67 फीसदी नंबरों के साथ भारती यादव रहे हैं. इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 73.62 फीसदी रहा हैं.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 10 मई को जारी किया था. 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 68.20 फीसदी था, जबकि 12वीं क्लास में 78.45 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं