विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, फिर सौ फीसदी के करीब पहुंचा कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय के 55,000 सीटों के लिए देशभर से 2,50,000 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है. बारहवीं में 99.75-100 फीसद अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, फिर सौ फीसदी के करीब पहुंचा कटऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी कटऑफ सौ फीसदी के करीब पहुंचा है. साइंस में सबसे अधिक कटऑफ 99.66 फीसद श्री गुरुतेग बहादुर खालसा कॉलेज में बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स में है. ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कटऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसद है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने अपने बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए इस सत्र के लिए 97.75 प्रतिशत के कटऑफ की घोषणा की है. वाणिज्यि के प्रतिष्ठित कॉलेज में दोनों कोर्सो के लिए बीते साल के मुकाबले यह कट ऑफ कम है. बीते साल बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 98 प्रतिशत और बीए ऑनर्स के लिए 98.25 प्रतिशत था. 

आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 फीसद है. यहां अंग्रेजी और अंग्रेजी पत्रकारिता में यह 98 फीसद है. रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.25 फीसद है, जबकि गत वर्ष यह 99.25 था. कई विषयों के कटऑफ में गिरावट आई है. कॉमर्स में यह गिरावट 0.75 से 2 फीसद तक है. अंग्रेजी में यह अंतर काफी कम है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के 55,000 सीटों के लिए देशभर से 2,50,000 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है. बारहवीं में 99.75-100 फीसद अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है. गत वर्षो की तुलना में इस बार यह संख्या कम हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, DU, DU Admission, DU Admission 2017, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com