विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

CGBSE Result 2017:जानें टॉपर को किस सब्‍जेक्‍ट में मिले कितने नंबर

CGBSE Result 2017:जानें टॉपर को किस सब्‍जेक्‍ट में मिले कितने नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं क्‍लास के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट में धमतरी के रहने वाले चेतन अग्रवाल ने टॉप किया है और उन्‍हें 98.17 प्रतिशत अंक मिला है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद चेतन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो आगे की पढ़ाई के साथ आईआईटी-जेईई की तैयारी करेंगे.

बता दें कि इस साल छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में 4,42,060 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्‍ट में टॉप 10 में 27 स्‍टूडेंट्स ने जगह बनाई है. परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2017 से 2 मार्च 2017 तक 2085 एग्‍जाम सेंटर पर किया गया था.

CGBSE Class 10 Result 2017 का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्‍लिक करें
 
cgbse class 10 result 2017 topper

चेतन को किस सब्‍जेक्‍ट में मिले कितने नंबर
धमतरी के किरण पब्‍लिक स्‍कूल हायर सेकेंड्री स्‍कूल के चेतन अग्रवाल को इंग्‍लिश के पेपर में 100, हिंदी में 97, संस्‍कृत में 97, गणित में 96 नंबर, साइंस में 96 और सोशल साइंस में 93 नंबर मिले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CGBSE, CGBSE 10 Results, CGBSE 10th Result, CGBSE Board Examination 2016, CGBSE 10th Topper, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, Result, रिजल्‍ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com