विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

CBSE ने जारी की UGC NET जुलाई 2016 परीक्षा की आंसर-की

CBSE ने जारी की UGC NET जुलाई 2016 परीक्षा की आंसर-की
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट ( National Eligibility Test - NET) जुलाई 2016 परीक्षा की आंसर-की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी है। यह परीक्षा श्रीनगर को छोड़कर देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 जुलाई, 2016 को आयोजित हुई थी। श्रीनगर में यह परीक्षा 28 अगस्त, 2016 को  आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी http://cbsenet.nic.in लॉग इन कर आंसर-की देख सकते हैं। 

बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए आंसर-की को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी आंसर-शीट के अलावा ओएमआर शीट भी देख सकते हैं। 09 सितंबर, 2016 तक उम्मीदवार आंसर-की को चुनौती भी दे सकते हैं। 

यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है।

यूजीसी के दिशा निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है। 

11 जुलाई, 2009 से पहले एम. फिल या पीएचडी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अगर सहायक प्रोफेसर पद की पात्रता के लिए निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके लिए इस पद के लिए अनिवार्य नेट की परीक्षा पास करना जरूरी नहीं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UGC NET 2016, CBSE UGC NET July 2016 Exam, CBSE Answer Key, UGC NET, सीबीएसई, यूजीसी नेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com