
UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को होगी, जानें अप्लाई कैसे करें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को होगी
91 शहरों में होंगे सेंटर
परीक्षा में शामिल होंगे 84 विषय
KTET December 2017 Result हुआ जारी, ऐसे देख सकते हैं आप अपना परिणाम
UGC NET की परिक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर या फिर भारतीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए रखी जाती है.
साल 2018 में UGC NET की परीक्षा 8 जुलाई को होगी. जो 91 शहरों में 84 विषयों में होगा.
ऐसे करें UGC NET 2018 जलाई परिक्षा के लिए अप्लाई :
CBSE Board Exam 2018: 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों को ऐसे कहें Good Luck
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
1. इस परीक्षा के लिए सिर्फ CBSE की वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर ही आवेदन होगा.
2. ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले, उम्मीदवार के पास स्कैन की हुई फोटोज़ होनी चाहिए:
Exam Tips: परीक्षा के समय बच्चा हो रहा है चिड़चिड़ा या बीमार? तो ऐसे करें उसे पेपर के लिए तैयार
पासपोर्ट साइज फोटोज़ जेपीजी फॉरमेट में 4kb से 40kb के अंदर होनी चाहिए. फोटो का डाइमेंशन 3.5cm (चौड़ाई) x 4.5cm (ऊंचाई) होना चाहिए. सिग्नेचर भी जेपीजी फॉरमेट में 4kb से 30kb तक होना चाहिए. वहीं, सिग्नेचर का डाइमेंशन 3.5cm (चौड़ाई) x 1.5cm (ऊंचाई) होना चाहिए.
3. डिटेल्स भरने के बाद आपको परीक्षा की फीस देनी होगी. इसका भुगतान आप क्रेडिट/डेबिट या फिर ई-चलान द्वारा कर सकते हैं.
4. ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट cbsenet.nic.in दी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ें. फीस देने के मोड पर खास ध्यान दें. क्योंकि गलत मोड से फीस पे करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
वहीं, आखिरी तारिख से पहले अप्लाई करें.
पढ़ाई के साथ अपनाएं ये 4 TIPS, बढ़ेगी मेमोरी और रिजल्ट होगा बेहतर
CBSE के मुताबिक आखिर दिनों में अप्लाई करने वालों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त नेटवर्क की परेशानी या बाकि किसी भी परेशानी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा.
CBSE UGC NET नोटिफिकेश 2018 की जरूरी तारीखें:
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख: मार्च 6, 2018
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: अप्रैल 5, 2018.
(Syndicate/Canara/ICICI Bank) किसी भी बैंक द्वारा जारी ई-चलान भरने या फिर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान करने की आखिरी तारीख: अप्रैल 5, 2018
वेबसाइट पर अपने फॉर्म में सुधार करने की तारीख: 25 अप्रैल से 1 मई 2018 तक.
परीक्षा की तारीख : 8 जुलाई 2018
एडमिशन कार्ड वेबसाइट cbsenet.nic.in पर आने की तारीख : जून 2018 का तीसरा हफ्ता.
देखें वीडियो - CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 28 लाख विद्यार्थी शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं