विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा से पहले आज लाइव वेबिनार का करेगा आयोजन, सुबह 11 बजे वेबिनार

CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) सोमवार, 25 अप्रैल को 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षाओं 2022 के तौर-तरीकों पर एक लाइव वेबिनार (live webinar) आयोजित करेगा.लाइव वेबिनार का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा.

CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा से पहले आज लाइव वेबिनार का करेगा आयोजन, सुबह 11 बजे वेबिनार
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा से पहले लाइव वेबिनायर आज
नई दिल्ली:

CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) सोमवार, 25 अप्रैल को 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षाओं 2022 के तौर-तरीकों पर एक लाइव वेबिनार ( live webinar) आयोजित करेगा. सीबीएसई के अनुसार, लाइव वेबिनार का आयोजन परीक्षा की तैयारियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी और भूमिकाओं को समझाने के लिए किया जाएगा. 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के आयोजन के तौर-तरीकों पर लाइव वेबिनार सुबह 11 बजे सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी के मुख्य भाषण के साथ शुरू करेगा. छात्र YouTube चैनल पर लाइव वेबिनार के रिकॉर्ड किए गए संस्करण को देख भी सकते हैं. सीबीएसई ने एक बयान में कहा, "बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारियों और पदाधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में समझाने के लिए एक लाइव वेबकास्ट आयोजित करने का फैसला किया है. लाइव वेबिनार यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा."

बोर्ड ने सभी स्कूलों को वेबकास्ट की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए एक सेटअप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सीबीएसई ने कहा, "यह भविष्य की सभी जटिलताओं को भी खत्म कर देगा और बोर्ड स्कूलों और छात्रों की मदद से सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कर सकेगा." इस वेबिनार में सभी स्कूलों में शामिल होना अनिवार्य है. बोर्ड ने आगे कहा कि किसी भी स्कूल द्वारा इस वेबिनार को देखने के निर्देशों का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com