विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

CBSE Term 1 Result 2021-22 : जानें कब आएगा सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

CBSE Term 1 Result 2021-22 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 के रिजल्ट को लेकर छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. संभावना है कि सीबीएसई इस हफ्ते कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा कर देगा.

CBSE Term 1 Result 2021-22 : जानें कब आएगा सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
इस हफ्ते आ सकते हैं सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट.
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result 2021-22 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन बच्चे सीबीएसई की वेबसाइट पर जाते और रिजल्ट नहीं होने पर निराश होकर बैठ जाते हैं. लेकिन अब टर्म 1 के रिजल्ट को लेकर छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. संभावना है कि सीबीएसई इस हफ्ते या अगले हफ्ते के खत्म होने से पहले-पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा कर देगा. दरअसल रिजल्ट के इस हफ्ते या अगले हफ्ते आने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि मार्च-महीने में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म2 की परीक्षाएं होने वाली है. बोर्ड के टर्म 2 परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा सीबीएसई इसी महीने करने वाला है. कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 की परीक्षा के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट/टर्म-2 शेड्यूल भी जारी करने वाला है. डेट शीट से पहले बोर्ड टर्म 1 के रिजल्ट की घोषणा कर देगा. रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर ही आएंगे. पिछले साल यानी दिसंबर के महीने में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 की परीक्षा खत्म हुए थी, तभी से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि सीबीएसई किसी भी छात्र के पास या फेल होने की घोषणा नहीं करेगा. छात्रों को प्रत्येक सब्जेक्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर स्कोरकार्ड जारी करेगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का फाइलन रिजल्ट टर्म 2 की परीक्षा के बाद जारी करेगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपनी वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी करेगा. सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा ये नतीजे results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.

सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 बोर्ड के परिणाम की जांच ऐसे करें

1.सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें.

3.नए पेज पर, सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 परिणाम लिंक पर क्लिक करें. लिंक सक्रिय होने के बाद ही इसपर क्लिक करें.

4.अब अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.

5.इसके बाद सबमिट बदन पर क्लिक करें.

6. 12वीं के टर्म 1 बोर्ड के परिणाम स्क्रीन पर नजर आएंगे.

7. अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com