विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

CBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू, 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय 

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा सभी विषयों के लिए केवल सोमवार को ही होगी. बोर्ड ने छात्र को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है.

CBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू, 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय 
CBSE की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू, 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन
नई दिल्ली:

CBSE Board 10th, 12th Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2024 सोमवार, 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी, हालांकि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा सभी विषयों के लिए सिर्फ 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. प्रश्न को रीड करने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा होगी, 15 से 19 जुलाई के बीच होगा परीक्षा का आयोजन 

सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2024 ज्यादातर विषयों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. वहीं 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लीकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा उसी दिन अलग-अलग सब्जेक्ट कोड, विषयों के लिए परीक्षा अलग-अलग समय पर होगी.

CUET Result 2024 पर बड़ी अपडेट, सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, अपडेट्स

सीबीएसई द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में कंपार्टमेंट मिला है. इस साल बोर्ड ने 13 जून को सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की थी. इस साल करीब 2 लाख से अधिक बच्चों को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में कंपार्टमेंट मिला है. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होकर छात्र अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं. 

MHT CET 2024: बीई, बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक स्थगित, नोटिस जारी 

सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 डेटशीट 

15 जुलाई 2024 को सोशल साइंस 

16 जुलाई 2024 को हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी

18 जुलाई 2024 को साइंस 

19 जलाई 2024 को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक

20 जुलाई 2024 को इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)

22 जुलाई 2024- उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, अरेबिक, तिब्बती, फ्रेंच, नेपाली, लेप्चा, होम साइंस, कोकबोरोक, बोडो, संस्कृत (कम्युनिकेटिव), संस्कृत, उर्दू कोर्स-बी, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com