विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा: तारीखों में हुए बदलाव, यहां देखें नया टाइम-टेबल

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा: तारीखों में हुए बदलाव, यहां देखें नया टाइम-टेबल
नई दिल्‍ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड ने (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए जारी किए गए टाइम-टेबल में बदलाव किए हैं. सीबीएसई ने कई परीक्षाओं की तारीखों मं बदलाव किए हैं. सीबीएसई द्वारा जारी की गई नई डेटशीट के मुताबिक अब 10वीं बोर्ड एग्जाम 9 मार्च से 10 अप्रैल तक होंगे, जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम 9 मार्च से शुरु होंगे और 29 अप्रैल को खत्म होंगे.
 
नए टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं बोर्ड में तमिल (006), गुरुंग (132) और नेशनल कैडेट कॉप्स (076) के पेपर्स की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में थिएटर स्टडीज (078), तांगखुल (193), फिजिकल एजुकेशन (048), सोशियोलॉजी (039) और फूड सर्विस- II (736) के पेपर्स की तारीखों में बदलाव किए गए हैं.
 
यहां देखें नया टाइम-टेबल
 
cbse revised dates

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE, CBSE Board Exam, Cbse 10 Class Exam, CBSE 10th, CBSE 10th Boards, Cbse 12 Class Exam, CBSE 12th Exam, Cbse 2017 Exam, CBSE Exam, CBSE Exam Dates, CBSE Exams, Cbse Date Sheet, CBSE Date Sheet 2017 Class 12, Cbse Revises Date Sheet, सीबीएसई, सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा, सीबीएसई 12वीं परीक्षा, सीबीएसई एग्‍जाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com