
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड ने (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए जारी किए गए टाइम-टेबल में बदलाव किए हैं. सीबीएसई ने कई परीक्षाओं की तारीखों मं बदलाव किए हैं. सीबीएसई द्वारा जारी की गई नई डेटशीट के मुताबिक अब 10वीं बोर्ड एग्जाम 9 मार्च से 10 अप्रैल तक होंगे, जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम 9 मार्च से शुरु होंगे और 29 अप्रैल को खत्म होंगे.
नए टाइमटेबल के अनुसार, 10वीं बोर्ड में तमिल (006), गुरुंग (132) और नेशनल कैडेट कॉप्स (076) के पेपर्स की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम्स में थिएटर स्टडीज (078), तांगखुल (193), फिजिकल एजुकेशन (048), सोशियोलॉजी (039) और फूड सर्विस- II (736) के पेपर्स की तारीखों में बदलाव किए गए हैं.
यहां देखें नया टाइम-टेबल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com