CBSE के 12वीं के नतीजों का ऐलान हो गया है। कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। पास होने वालों में 88.58 फीसदी लड़कियां हैं, जबकि 78.85 फीसदी लड़के हैं।
दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं, जबकि कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे नंबर पर भी बाज़ी एक और लड़की ने ही मारी है, करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर रहे। अजिस को 99 फ़ीसदी नंबर मिले।
तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चेन्नई रीजन में कुल 92.63 फीसदी छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा पास की है।
पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था। इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का फीसद सबसे कम था। यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए थे।
दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं, जबकि कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे नंबर पर भी बाज़ी एक और लड़की ने ही मारी है, करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर रहे। अजिस को 99 फ़ीसदी नंबर मिले।
तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। तिरुवनंतपुरम रीजन के 97.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चेन्नई रीजन में कुल 92.63 फीसदी छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा पास की है।
पिछले साल परीक्षा पास करने वालों में से 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था। इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का फीसद सबसे कम था। यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CBSE 12th Results, CBSE Results, CBSE 12th Exam, CBSE Board Exam, सीबीएसई, सीबीएसई 12वीं कक्षा रिजल्ट, सीबीएसई का गणित का पेपर, सीबीएसई परीक्षा परिणाम, सीबीएसई रिजल्ट, CBSE Class 12 Result 2016, Www.cbseresults.nic.in, Www.cbse.nic.in