विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

CBSE ने NEET-II का पर्चा लीक होने की खबरों को किया खारिज

CBSE ने NEET-II का पर्चा लीक होने की खबरों को किया खारिज
नयी दिल्ली: सीबीएसई ने नीट-2 के प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों को ‘‘झूठ’’ बताकर खारिज करते हुए कहा कि पूरे देश में परीक्षा निष्पक्ष तरीके से हुई है।

ये भी पढ़ें: NEET फेज 2 परीक्षा की आंसर-की 7 अगस्त को जारी की जाएगी

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘नकल कर रहे लोगों के पास के उत्तराखंड पुलिस द्वारा जब्त की गयी सामग्री सीबीएसई को मुहैया करायी गयी है और बोर्ड ने उसे नीट-2 के प्रश्नपत्र के साथ मिलाया। यह पाया गया कि सामग्री प्रश्नपत्र से पूरी तरह अलग है। यह कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा अभ्यर्थियों को झूठे वादों में फंसाने का प्रयास था।’’ 

बोर्ड ने कहा, इसलिए यह दुहराया जा रहा है कि किसी भी प्रश्नपत्र के लीक होने संबंधी खबरें अलग और तथ्यों से परे हैं।

ये भी पढ़ें: 90 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET फेज 2 की परीक्षा, 17 अगस्त को आएंगे नतीजे

बयान में कहा गया है, ‘‘सीबीएसई फिर से सभी को आश्वासन देना चाहती है कि नीट-2 की परीक्षा देश भर में निष्पक्ष तरीके से हुई है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE, NEET II Paper, Paper Leaked, नीट-2, सीबीएसई, प्रश्नपत्र लीक, Admission 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com