विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

CBSE result 2016: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

CBSE result 2016: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (CBSE Class 10 Results) घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम  www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 96.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जोकि पिछले साल 97.32 फीसदी के मुकाबले थोड़ा कम है।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी
लड़कियां फिर एक बार लड़कों पर भारी पड़ी हैं। 10वीं परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 96.36 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 96.11 फीसदी लड़के पास हुए हैं। तिरुवनन्तपुरम रीजन 99.87 का रिजल्ट सबसे ऊपर रहा है। यहां कुल 1,68,541 छात्रों को 10.0 सीजीपीए मिला।  

गौरलतब है कि इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी, जिसमें करीब 14,99,122 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इन छात्रों में 8.92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं।

बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी अपने नतीजे जारी किए हैं। एनआईसी और एमटीएनएल के टेलीफोन नंबरों - 24300699 या 28127030 पर दिल्ली के टेलीफोन उपभोक्ता आईवीआरएस के जरिए नतीजे हासिल कर सकते हैं। देश के दूसरे हिस्सों के लिए ये फोन नंबर 011-24300699 या 011-28127030 हैं।

सीबीएसई ने अपने एक बयान में कहा है कि नतीजे बोर्ड परिसर में उपलब्ध नहीं होंगे और लोगों को नतीजे हासिल करने के लिए उसके कार्यालय न जाने की सलाह दी जाती है।

इससे पहले सीबीएसई के नतीजे आज यानी 27 मई को आने की संभावना जताई जा रही थी। सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने एनडीटीवी के पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला को बताया कि रिजल्ट 27 मई को नहीं आएगा। उन्होंने कहा था कि नई तारीख के ऐलान के लिए चर्चा चल रही है।

इससे पहले 21 मई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे (CBSE Class 12 Result 2016) घोषित किए। 12वीं के नतीजों में कुल 83.05 फीसदी छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा पास की है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। पास होने वालों में 88.58 फीसदी लड़कियां हैं, जबकि 78.85 फीसदी लड़के हैं।

दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है, उन्हें 99.4 फीसदी नंबर मिले हैं, जबकि कुरुक्षेत्र की पलक गोयल 99.2 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। तीसरे नंबर पर भी बाज़ी एक और लड़की ने ही मारी है, करनाल की सौम्या उप्पल 99 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के अजिस सेकर रहे। अजिस को 99 फ़ीसदी नंबर मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
CBSE result 2016: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Next Article
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com