विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

CBSE 10वीं में इस बार चार टॉपर, जानिए 10 बड़ी बातें

CBSE Class 10th Result 2018 में एक नहीं बल्‍कि चार-चार स्‍टूडेंट ने बोर्ड में टॉप किया है. वहीं, अगर रिजल्‍ट की बात की जाए तो इसा साल 86.70 स्‍टूडेंट पास हुए हैं.

CBSE 10वीं में इस बार चार टॉपर, जानिए 10 बड़ी बातें
CBSE 10th result 2018: इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है
नई द‍िल्‍ली: CBSE ने  साल 2018 के 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार एक नहीं बल्‍कि चार-चार स्‍टूडेंट ने बोर्ड में टॉप किया है. वहीं, अगर रिजल्‍ट की बात की जाए तो इसा साल 86.70 स्‍टूडेंट पास हुए हैं. पिछली बार की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज में 4.25 फीसदी की कमी आई है. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां अव्‍वल रहीं, लेकिन यह अंतर सिर्फ 3.35 फीसदी का है. यहां पर हम आपको सीबीएसई 10वीं के नतीजों से जुड़ी ऐसी ही 10 बड़ी बातें बता रहे हैं.

CBSE Board Result LIVE Updates

1. इस साल सीबीएसई 10वीं में कुल 86.07 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं. साल 2017 की तुलना में इस बार रिजल्‍ट में 4.25 फीसदी की कमी आई है. पिछली बार 90.95 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे. 

2. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.  लड़कों के मुकाबले 3.35 फीसदी ज्‍यादा लड़कियां पास हुईं हैं. इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे.

3. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग, कोच्चि के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी, बिजनौर आर पी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझिम अग्रवाल समेत इस बार चार स्‍टूडेंट ने टॉप किया है. चारों टॉपर्स के 500 में से 499 नंबर आए हैं.  

4. इस बार सीबीएसई 10वीं में 27 हजार 476 स्‍टूडेंट के 95 फीसदी से ज्‍यादा अंक आए हैं. वहीं, 1 लाख 31 हजार 493 स्‍टूडेंट 90 फीसदी से ऊपर अंक लेकर आए. जबकि 11.40 फीसदी स्‍टूडेंट की कमपार्टमेंट आई है.

5. तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 स्‍टूडें पास हुए हैं. इसके बाद चेन्‍नई (97.37 फीसदी) और अजमेर (91.86 फीसदी) का नंबर है. राजधानी दिल्‍ली में इस बाार पासिंग पर्संटेज 78.62 फीसदी रहा.

CBSE 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

6. सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. यहां का पासिंग पर्सेंटेज 97.31 फीसदी है. वहीं, केंद्रीय विद्यालयों का पासिंग पर्सेंटेज 95.96 फीसदी रहा. 

7. इस साल कुल 3 हजार 760 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 3 हजार 480 स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे. दिव्‍यांग स्‍टूडेंट का पासिंग पर्संटेज 92.55 फीसदी रहा. गुड़गांव के सन सिटी स्‍कूल की अनुष्‍का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्‍कूल की सान्‍या गांधी ने दिव्‍यांग कैटगरी में टॉप किया है. दोनों के 500 में से 489 अंक आए हैं.
 इस बार कुल 21 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 95 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं. वहीं, 135 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट के 90 फीसदी से ऊपर अंक आए हैं.

8. इस बार सीबीएसई रिजल्‍ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) के अलावा भी कई ऑप्‍शन हैं . NIC होस्‍टेड रिजल्‍ट पोर्टल (www.cbseresults.nic.in), गूगल सर्च पेज, बिंग सर्च पेज, SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प और Umang ऐप्‍प पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है. 

9. CCE को निरस्‍त किए जाने के बाद से यह CBSE का पहला बैच है जिसने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा दी है.

10. CBSE रिजल्‍ट काउंसलिंग 9 जून तक चलेगी. टेली-काउंसलिंग टीम में 69 विशेषज्ञ हैं जिनमें प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर, स्‍पेशल एजुकेटर और मनोवैज्ञानिक शामिल हैं. स्‍टूडेंट टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करके काउंसलिंग टीम से बात कर सकते हैं. 

Video: सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में छाए दिल्ली के सरकारी स्कूल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: