CBSE Board Class 10th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हैं. आज सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का अंग्रेजी का पेपर है. सीबीएसई आज 12वीं कक्षा के अंग्रेजी कोर, अंग्रेजी इलेक्टिव और फंक्शनल अंग्रेजी के पेपर की परीक्षा आयोजित कर रहा है. सीबीएसई 12वीं अंग्रेजी का पेपर आज सुबह 10.30 बजे से शुरू है, जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. इस साल 26 देशों से कुल 39 लाख छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 दे रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 877 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं, जिसमें 5.80 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 हो रही है. किसान आंदोलन, ट्रैफिक जाम और बच्चों की परेशानियों को देखते हुए पिछले दिनों बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर के सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए घर से पहले निकलने का सुझाव दिया था. सीबीएसई ने छात्रों को कहा था कि किसानों के दिल्ली कूच के चलते छात्र परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे से पहले ही पहुंचें.
12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा बी 15 फरवरी से शुरू है. जेईई मेन 2024 परीक्षा को देखते हुए इस साल भी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा थोड़ी लंबी चलेगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई 12वीं के सभी पेपर 3 घंटे तक चलेंगे और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होंगी.
सीबीएसई ओपन बुक परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जिसे सुनकर छात्र निश्चय ही खुश होंगे. सीबीएसई अब किताब बंद कर नहीं ब्लकि किताब खोल कर बोर्ड परीक्षा लेगी. सीबीएसई ने एक पायलट परियोजना बनाई है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सीबीएसई नवंबर-दिसंबर में इसका ट्रायल करेगी और सब ठीक रहता है तो अगले शैक्षणिक सत्र से इसे लागू करेगी.
39 लाख बच्चे दे रहे परीक्षा
इस साल 26 देशों से कुल 39 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 877 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं, जिसमें 5.80 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं