विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

Coronavirus: परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं स्टूडेंट्स, CBSE ने दी इजाजत

CBSE Exams 2020: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत दे दी है.

Coronavirus: परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं स्टूडेंट्स, CBSE ने दी इजाजत
Coronavirus: सीबीएसई ने दी परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत.
नई दिल्ली:

CBSE Exam 2020: देश में कोरोना वायरस के 29 मामले सामन आ चुके हैं, ऐसे में एचआरडी ने राज्यों के सचिवों और सीबीएसई को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत दे दी है.

सीबीएसई (Central Board Of Secondary Education) ने ये साफ कर दिया है कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं.

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की तरफ से सीबीएसई से बार-बार मास्क और सैनिटाइजर ले जाने की मांग की जा रही थी. कोरोना वायरस के मद्देनजर जो स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों में फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जाना चाहते हैं, वे ले जा सकते हैं. 

बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी. 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
Coronavirus: परीक्षा केंद्रों में मास्क और हैंड सैनिटाइजर ले जा सकते हैं स्टूडेंट्स, CBSE ने दी इजाजत
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Next Article
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com