CBSE 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज सुप्रीम कोर्ट में कक्षा 12वीं के लिए मूल्यांकन क्राइटेरिया पेश कर दिया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने CBSE और ICSE को अपनी वेबसाइटों पर मूल्यांकन योजना अपलोड करने का निर्देश भी दिया है. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट में पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन को भी अहमियत देने का फैसला किया है.
CBSE कक्षा 12वीं का मार्किंग क्राइटेरिया
सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कहा कि कक्षा 12वीं के छात्रों के नतीजे कक्षा 10वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर जारी किए जाएंगे.
- कक्षा 12वीं से यूनिट टेस्ट, मिड टर्म, प्री बोर्ड एग्जाम से 40% नंबर दिए जाएंगे.
- कक्षा 11वीं के फाइनल एग्जाम से 30 % नंबर.
- कक्षा 10वीं से बेस्ट 3 थ्योरी सब्जेक्ट्स के एवरेज 30% नंबर.
कब आएगा रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड ने बताया है कि 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा.
सीबीएसई ने कोर्ट में यह भी कहा कि प्रैक्टिकल 100 अंकों के होंगे और छात्र-छात्राओं को स्कूलों द्वारा दिए गए अंक ही मान्य होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं