विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2021

कब आएगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट? छात्रों को परीक्षा देने का भी मिलेगा मौका, CBSE के सचिव ने दी अहम जानकारी

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब सभी की नजरें मूल्यांकन प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं. छात्र यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा.

कब आएगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट? छात्रों को परीक्षा देने का भी मिलेगा मौका, CBSE के सचिव ने दी अहम जानकारी
समय पर आएगा CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट.
नई दिल्ली:

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब सभी की नजरें मूल्यांकन प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं. छात्र यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा. वहीं इसी बीच सीबीएसई बोर्ड के सचिव ने NDTV को मूल्यांकन और रिजल्ट से संबंधित अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लगभग 2 हफ्तों में मूल्यांकन प्रणाली पर काम किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 12वीं के सभी परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे, ताकि छात्र भारत और विदेशों में प्रवेश ले सकें. 

सीबीसई के सचिव ने आगे बताया कि 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को मूल्यांकन की नई प्रक्रिया के आधार पर जारी अपना परिणाम देखने के बाद फिजिकल परीक्षा देने का अवसर भी दिया जाएगा.

इन दो विकल्पों के आधार पर होगा मू्ल्यांकन?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBSE छात्रों की मार्किंग के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है. जो इस प्रकार हैं-

1. जानकारी के मुताबिक, 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन पिछली 2 कक्षाओं (10वीं और 11वीं) की अंतिम परीक्षाओं और 12वीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर हो सकता है.

2. या फिर कक्षा 10वीं के बोर्ड के परिणाम को कुछ वेटेज दिया जा सकता है और कुछ वेटेज कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन को दिया जाएगा.

बता दें कि सीबीएसई कल 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में अपना फैसला बताएगा. अब देखना ये होगा कि परीक्षाएं रद्द होने के बाद किस तरह छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com