CAT 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड (CAT 2019 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. CAT 2019 परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा देश भर के 156 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस बार कैट परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोडे द्वारा आयोजित की जाएगी. IIM के सभी 20 संस्थानों के पीजीपी प्रोग्राम और दूसरे बी स्कूलों जैसे कि FMS, MDI, NITIE, SPJIMR, XLRI व अन्य में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम CAT को पास करना बेहद जरूरी है.
CAT 2019 Admit Card डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
CAT Admit Card 2019 इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
CAT 2019 का पेपर पैटर्न
CAT 2019 के एग्जाम की कुल अवधि 180-minute रखी गई है. उम्मीदवारों को तीन सेक्शन अटेम्प्ट करने होंगे:
सेक्शन 1: वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
सेक्शन 2: डेटा इंटरप्रेटशन और लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन 3: क्वांटिटेटिव एबिलिटी
उम्मीदवारों को हर सेक्शन के सवालो के जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
UP DELEd Result: यूपी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कैट परीक्षा क्रैक करने के टिप्स (Tips To Crack Cat Exam)
आईआईएम काशीपुर की ह्यूमन रिसोर्सेज और ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर की असिस्टेंट प्रोफेसर देवजानी चटर्जी ने बताया, "लगातार पढ़ने से दिमाग थक जाता है इसलिए जरूरी है कि पढ़ाई के बीच में कुछ ब्रेक लिया जाए. इसके लिए समाचार पत्रों से राजनीति, खेल और विज्ञान सहित वर्तमान मामलों के बारे में पढ़कर खुद को अपडेट रखा जा सकता है जो कि आगे इंटरव्यू में काम आ सकता है."
उन्होंने कहा, "समय प्रबंधन का खास ध्यान रखते हुए डी आई एल आर और क्वांट सेक्शन का नियमित और ईमानदार अभ्यास अत्यधिक महत्वपूर्ण है."
वहीं, आईआईएम काशीपुर की ही मार्केटिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर कुमकुम भारती का कहना है, ''चूंकि अब CAT की परीक्षा में कम समय बचा है, ऐसे में जरूरी है कि छात्र जिन विषयों में अच्छे है उन पर ध्यान दे और उन पर अपनी पकड़ मज़बूत करें."
MP की 9वीं और 10वीं कक्षा में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
उन्होंने कहा, "CAT परीक्षा के दौरान किसी एक प्रश्न पर अटकने पर समय बर्बाद ना करें और '30 सेकंड्स रूल' का पालन करते हुए दूसरे सवाल को हल करें. समय बचने पर आप छूटे हुए सवालों को हल कर सकते है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं