CAT 2019 Notification: इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT 2019) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है. कैट 2019 परीक्षा (CAT 2019 Exam) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त 2019 से शुरू होगी. इच्छुक लोग 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2019 है. 18 सितंबर को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. कैट परीक्षा का आयोजन देशभर में 156 शहरों के केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर 2019 से 24 नवंबर 2019 तक डाउनलोड कर सकेंगे. कैट परीक्षा का रिजल्ट अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट घोषणा का समय बदला भी जा सकता है.
कैट 2019 परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1900 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 950 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग शामिल होंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन CAT 2019 Notification
जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन की तारीख: 07 अगस्त, 2019 (सुबह 10:00 बजे)
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 18 सितंबर, 2019 (शाम 5:00 बजे)
एडमिट कार्ड डाउनलोड: 23 अक्टूबर - 24 नवंबर, 2019
टेस्ट की तारीख: 24 नवंबर, 2019
रिजल्ट की घोषणा: जनवरी 2020 का दूसरा सप्ताह (संभावित)
अन्य खबरें
RRC Group D: उम्मीदवारों का आरोप- फोटो सही थी फिर भी रेलवे ने रिजेक्ट कर दिया फॉर्म, दोबारा मिले मौका
पति-पत्नी ने एक साथ दी छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा, फिर पहला और दूसरा स्थान हासिल कर रचा इतिहास
rrb1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं