CAT 2019 Result: कैट 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

CAT 2019 परीक्षा का रिजल्ट iimcat.ac.in पर जारी किया जा चुका है. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CAT 2019 Result: कैट 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

CAT 2019 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

खास बातें

  • CAT 2019 result जारी कर दिए गए हैं
  • उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं
  • CAT 2019 का स्कोर 31 दिसंबर 2020 तक ही मान्य होगा
नई दिल्ली:

CAT 2019 Result: CAT परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया जा चुका है. आईआईएम कोझिकोड ने एक ट्वीट कर यह जानकरी दी है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि CAT परीक्षा 24 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 2,09,926 उम्मीदवार बैठे थे. देश के 156 शहरों के 376 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. बता दें कि कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है. परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है. 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट 

- CAT 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-इस  के बाद लॉग इन लिंक पर क्लिक करें.

-लॉग इन आइडी और पासवर्ड डालें

- इसके बाद अपना स्कोर कार्ड देखें

- इसके बाद स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें. 

यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट

 कुछ समय पहले संस्थान ने परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. फाइनल आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इससे पहले 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया था.बीते साल के CAT परीक्षा रिजल्ट की बात की जाए तो 5 जनवरी 2019 को CAT 2018 परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे. पिछले साल 11 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और 21 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल  CAT 2020 परीक्षा की बात की जाए तो  तारीखों की घोषणा जुलाई या अगस्त के महीने में कर दी जाएगी. CAT 2019 का स्कोर 31 दिसंबर 2020 तक ही मान्य होगा.