CAT 2019: आईआईएम कोझिकोड ने CAT परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देखा जा सकता है. परीक्षा 24 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 2,09,926 उम्मीदवार बैठे थे. देश के 156 शहरों के 376 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस साल नतीजों में 10 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. सभी 10 उम्मीदवार पुरुष हैं और इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड से आते हैं. 6 उम्मीदवार आईआईटी से हैं, 2 उम्मीदवार एनआईटी और एक उम्मीदवार जादवपुर विश्विद्यालय से है. गौरतलब है कि इस साल जहां 1,34,917 पुरुषों ने परीक्षा दी थी वहीं परीक्षा में 75,004 महिला उम्मीदवार बैठी थीं. जबकि 5 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं
राज्यवार बात की जाए तो 100 परसेंटाइल स्कोर करने वालों में 4 उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं, बाकी झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से हैं. परीक्षा में 21 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया है. जिनमें से 19 उम्मीदवार इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्र से आते हैं.
बीते साल के CAT परीक्षा रिजल्ट की बात की जाए तो 11 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और 21 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया था.
आईआईएम कोझिकोड के निदेशक देबाशीष चटर्जी ने कहा कि बीते सालों के मुकाबले इस साल परीक्षा का आयोजन काफी सरल रहा. उन्होंने परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को बधाई दी.
बता दें कि कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है. परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं