कैट 2017 के लिए एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड किए जा सकेंगे. . कैट 2017 की वेबसाइट पर दिए गए एक नोटिस के अनुसार, प्रवेश पत्र 25 अक्टूबर, 2017 और 26 नवंबर, 2017 के बीच डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. कैट 2017 की परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2017 को किया जाएगा. वेबसाइट पर मोक कैट परीक्षा भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.
हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा के दिन तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें CAT 2017 का एडमिट कार्ड डाउनलोड?
Step One: सबसे पहले CAT 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step Two: admit card link पर क्लिक करें.
Step Three: अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए लोगिन करें.
Step Four: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
आपके CAT 2017 एडमिड कार्ड पर निम्न डिटेल दी गई होगी-
उम्मीदवार का नाम
जन्मतिथि
यूजर आईडी / रजिस्ट्रेशन नम्बर
पीडब्ल्यूडी/ डीए स्टेटस
श्रेणी
टेस्ट शेडयूल
CAT एग्जाम सेंटर
टेस्ट टाइम का स्लॉट
उम्मदवार के हस्ताक्षर
उम्मीदवार का फोटो
परीक्षा डे के निर्देश
यह सुनिश्चित कर लें कि उल्लिखित विवरण सही हैं, यदि यह सही नहीं हुआ तो कैट अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें यदि एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो धुंधली है तो आपको परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर एक फोटो और फोटो आईडी रखना होगा.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा के दिन तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें CAT 2017 का एडमिट कार्ड डाउनलोड?
Step One: सबसे पहले CAT 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step Two: admit card link पर क्लिक करें.
Step Three: अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए लोगिन करें.
Step Four: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
आपके CAT 2017 एडमिड कार्ड पर निम्न डिटेल दी गई होगी-
उम्मीदवार का नाम
जन्मतिथि
यूजर आईडी / रजिस्ट्रेशन नम्बर
पीडब्ल्यूडी/ डीए स्टेटस
श्रेणी
टेस्ट शेडयूल
CAT एग्जाम सेंटर
टेस्ट टाइम का स्लॉट
उम्मदवार के हस्ताक्षर
उम्मीदवार का फोटो
परीक्षा डे के निर्देश
यह सुनिश्चित कर लें कि उल्लिखित विवरण सही हैं, यदि यह सही नहीं हुआ तो कैट अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें यदि एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो धुंधली है तो आपको परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर एक फोटो और फोटो आईडी रखना होगा.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं