BSEH Admit Card 2023: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26-27 जुलाई को परीक्षा

BSEH Class 10th, 12th Supplementary Exam 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा इस महीने होने जारी रही हैं. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बोर्ड ने बीएसईएच एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 

BSEH Admit Card 2023: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26-27 जुलाई को परीक्षा

BSEH Admit Card 2023: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली:

BSEH Class 10th, 12th  Compartment Exam Admit Card 2023: हरियाणा बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं होने वाली हैं. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा  (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईएच द्वारा हरियाणा बोर्ड सप्लीमेंट्री सेकेंडरी एग्जामिनेशन का आयोजन 27 जुलाई को किया जाना है. वहीं सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को होगा. यह परीक्षा केवल एक दिन आयोजित की जाएगी. 

CUET PG Result 2023: सीयूईटी पीजी स्कोर के जरिए छात्रों को इन टॉप यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला, देखें लिस्ट  

बीएसईएच एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर छात्रों को जाना होगा. छात्रों को अपने प्रवेश पत्र पर आवेदन के समय स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो चिपकानी होगी. छात्रों को अपनी फोटो एवं एडमिट कार्ड को स्कूल के प्रमुख से वेरिफाइड कराना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. 

CUET PG 2023 Results: सीयूईटी पीजी के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

  1. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. 
  2. एचबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर जाएं. 
  3. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को स्कूल आईडी कार्ड या आधार कार्ड लेकर जाना होगा. 
  4. परीक्षा केंद्र पर स्मार्टवॉच, मोबाइल, कैलकुलेटर और इसी तरह की अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उपयोग निषिद्ध है.

NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें प्रोसेस और फीस 

बीएसईएच कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to download BSEH Admit Card 2023 for Class 10th, 12th Compartment Exam

  • वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एचबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • पूरक परीक्षा के लिए एचबीएसई कक्षा 12 का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और परीक्षा वाले दिन इसे अपने साथ रखें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com