Haryana Board Class 12 Results: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने सभी टीचर्स से 12वीं क्लास (Haryana 12th Board) के अयोजित हो चुके बोर्ड एग्जाम की कॉपियां घरों से ही जांचने के लिए कहा है. हरियाणा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके इस बारे में सूचना दी है. BSEH की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट में साफ शब्दों में बताया गया है कि स्कूल और सभी संस्थान कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से बंद हैं, ऐसे में टीचर्स को अपने घरों से ही 12वीं क्लास की आंसर शीट्स जांचनी होंगी.
नोटिफिकेशन में हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया है कि पूरे राज्य में हरियाणा बोर्ड ने 39 मार्किंग कलेक्शन सेंटर बनाए हैं. कॉपियां जांचने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट मई के महीने में कभी भी जारी किया जा सकता है.
Haryana Board Official Notification
नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि कॉपियां जांचने के लिए सब्जेक्ट के हिसाब से करीब 3,353 परीक्षार्थियों को नियुक्त किया गया है. इनमें से 160 - इकोनॉमिक्स, 1061- इंग्लिश, 94 -फाइन आर्ट, 933- हिंदी, 159- होम साइंस, 277- मैथमेटिक्स, शारीरिक शिक्षा- 417, फिजिकल साइंस-198, 54 परीक्षार्थियों पंजाबी के लिए नियुक्त किए गए हैं.
BSEH द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, आंसर शीट्स जांचने के बाद टीचर्स 2 मई को सभी कॉपियां जमा कर देंगे. इवैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. टीचर्स सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की कॉपियां सबमिट करेंगे.
बता दें 12वीं से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते 10वीं (Haryana 10th Board) की उत्तर पुस्तिकाओं को अध्यापकों से घर से ही मूल्यांकन करवाने का निर्णय लिया था. शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, 11 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में अध्यापकों को उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल उठाने थे और 22 अप्रैल तक नंबरों का डाटा उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जमा करवाना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं