Bihar Board इस सप्ताह जारी कर सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से ऐसे कर पाएंगे चेक

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Bihar Matric Result) इस सप्ताह जारी किया जा सकता है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. 12वीं के नतीजों में 79.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Bihar Board इस सप्ताह जारी कर सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से ऐसे कर पाएंगे चेक

Bihar Board Matric Result ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा.

खास बातें

  • 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होगा.
  • मैट्रिका का रिजल्ट इस सप्ताह आ सकता है.
  • 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च को आया था.
नई दिल्ली:

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (BSEB Matric Result) जल्द जारी कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2019) इस सप्ताह जारी किया जा सकता है. बिहार बोर्ड ने अभी रिजल्ट (BSEB 10th Result 2019) जारी करने की कोई तारीख घोषित नहीं की है. लेकिन 12वीं का रिजल्ट जारी करते वक्त बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि 10वीं का रिजल्ट (Matric Result 2019) भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इससे कहा जा सकता है कि इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट आ सकता है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. अपना रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को इन वेबसाइट्स पर जाकर रोल नंबर सबमिट करना होगा. इस बार 10वीं की परीक्षा में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों में 79.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव के चलते रिजल्ट बेहतर रहा है. बता दें कि इस बार सभी विषयों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे.
 

Bihar Board Matric Result 2019 डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक
 

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर पाएंगे.
biharboardonline.bihar.gov.in 

- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
- अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
Bihar Board BSEB 10th Result 2019: मैट्रिक का रिजल्ट जल्द होगा जारी, इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच, जानिए डिटेल